आज से छोड़ दीजिए गोलगप्पे खाना! कैंसर के साथ हो सकती हैं ये जानलेवा बीमारियां
जिस तीखे और चटखारेदार गोलगप्पों को आप बड़े ही स्वाद लेकर खा रहे हैं, वो कैंसर जैसी भयानक बीमार का कारण बन सकता है.
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI), कर्नाटक ने पाया है कि राज्य में बेचे गए पानीपुरी के लगभग 22% नमूने क्वालिटी स्टैंडर्ड पर पूरी तरह फेल रहे हैं.
कर्नाटक से लिए गए पानीपूरी के 260 सैंपलों में से 41 को असुरक्षित कहा गया क्योंकि उनमें कृत्रिम रंग और कैंसर पैदा करने वाले एजेंट थे.
जबकि बाकी 18 की क्वालिटी बहुत खराब थी, जिन्हें खाया नहीं जाना चाहिए.
ये पहला मौका नहीं है, जब गोलगप्पे FSSAI के फूड स्टैंडर्ड क्वालिटी चैक में फेल हुए हैं. सालों से कई राज्यों में ऐसी रिपोर्ट आती रही हैं.
वडोदरा में एक जांच में सामने आया था कि पानीपुरी का पानी शुद्ध नहीं होता, वहीं इसमें पुदीने की जगह सिंथेटिक कलर का उपयोग किया जाता है.
इसीलिए इसके अधिक सेवन से पेट और आंतों पर असर पड़ता है. आंतों पर पड़ने वाला यह असर कैंसर जैसी घातक बीमारी का भी कारण बन सकता है.
वहीं कर्नाटक में सामने आए सैंपलों में पाया गया कि पानीपुरी के सैंपल में ब्रिलियंड ब्लू, सनसेट येलो और टार्ट्राजिन जैसे केमिकल्स मिले जो कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है.
बता दें कि पानीपुरी से पहले कर्नाटक सरकार ने फूड कलरिंग एजेंट रोडामाइन-बी पर भी रोक लगाई थी.
इस कलर का इस्तेमाल गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी जैसी खाने की चीजों में हो रहा था.