'जय श्री राम' लिखकर छात्र हो गए पास मगर प्रोफेसर की लग गई लंका
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक जौनपुर में राजकीय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर को निलम्बित कर दिया गया है.
आरोप है कि उन्होंने गीत, संगीत और धार्मिक नारे लिखी उत्तर पुस्तिकाओं पर अंक देकर छात्रों को पास कर दिया.
विश्वविद्यालय में डिप्लोमा इन फार्मेसी के प्रथम वर्ष के छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में कथित तौर पर ‘जय श्री राम’ और क्रिकेटरों के नाम लिख दिए फिर भी उनको पास कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आरटीआई में ये अनियमितता सामने आई है और इन कॉपियों को स्पेशल बैक मूल्यांकन के दौरान पहचाना गया.
विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से शून्य अंक पाने वाले छात्रों को भी 60 प्रतिशत से अधिक अंक देकर पास कर दिया गया है.
कुलपति वंदना सिंह ने कहा कि “एक आरोप लगा था कि छात्रों को अधिक अंक दिए गए हैं. इसलिए हमने एक समिति का गठन किया.
उन्होंने कहा, “जय श्री राम के उत्तर वाली कॉपी नहीं देखी है, लेकिन एक कॉपी है, जिसमें ऐसा कोई उत्तर नहीं है जिसके आधार पर छात्र को अंक दिए जाए.”
बुधवार को परीक्षक डॉ. विनय वर्मा और मनीष गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है. तो वहीं इस प्रकरण के सामने आने के बाद कुलपति ने इसको लेकर शिक्षकों को चेतावनी दी है.