एक ऐसा अनोखा देश, जहां लोग किराए पर लेते हैं प्रेमी-प्रेमिका, यहां जानें वजह

आज के दौर में सभी युवा अपने करियर और कमाने के चक्कर में शादी के बारे में नहीं सोचते हैं. 

हालांकि माता-पिता को हमेशा अपने बच्चों को लेकर चींता रहती है कि जल्दी से उनकी शादी हो जाए.

लेकिन क्या आप जानते हैं इस परेशानी को दूर करने के लिए इस देश की युवी पीढ़ी ने ऐसी अनोखी तरकीब निकाली है जिससे उनके माता-पिता खुश रह सके.

जी हां हम बात कर रहे हैं वियतनाम की इस देश में शादी योग्य पुरुष और महिलाएं प्रेमी-प्रेमिका को अपने घर किराए पर लेकर आते हैं.

वियतनाम में कई ऐसी कंपनियां और सोशल मीडिया बन चुके हैं जो लोगों की मांगों के अनुसार उन्हें प्रेमी-प्रेमिका उपलब्ध करवाते हैं. 

इस सुविधा का लाभ सबसे अधिक इस देश की जवान महिलाएं उठा रही हैं. हाल ही में बताया गया है कि महिलाएं अपने माता-पिता को खुश करने के लिए बॉयफ्रेंड किराए पर लेती हैं. 

साथ ही यहां के लोग बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड किराए पर लेने के लिए लोग हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. नकली प्रेमिका के रूप में काम करने वाले लोगों को अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होता है. 

वहीं एक पारिवारिक मीटिंग का खर्च लगभग 1 मिलियन वियतनामी डोंग (3,385 रुपये) होता है. 

बता दें कि वियतनामी की युवा पीढ़ी काम-काज में इतनी व्यस्त रहती है कि उन्हें प्यार करने के लिए समय नहीं मिल पाता है. इसीलिए वे शादी करने के बजाय प्रेमी-प्रेमिका को किराए पर ले लेते हैं.