एक ऐसा अनोखा देश, जहां दुल्हन के साथ डांस करने पर देने पड़ते हैं पैसे, जानें वजह
दुनिया में कई धर्मों, समुदायों में विचित्र मान्यताओं का पालन सालों से चला आ रहा है और आज भी धूमधाम से इन्हें निभाया जाता है. सबसे ज्यादा अनोखी मान्यताएं शादियों में देखने को मिलती हैं.
आज हम आपको क्यूबा देश में शादी के दौरान पालन की जाने वाली एक मान्यता के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, क्यूबा में अगर शादी में दूल्हा-दुल्हन डांस कर रहे हों तो ऐसे में हर किसी का उनके साथ नाचने का मन करेगा मगर यहां दुल्हन के साथ डांस करना इतना आसान नहीं है.
यहां एक प्रथा है जिसके तहत अगर कोई दुल्हन के साथ शादी में डांस करना चाहता है तो उसे पैसे देने पड़ते हैं.
डांस से पहले उसे नोट दुल्हन के गाउन में पिन करना पड़ता है और उसके बाद ही कोई भी दुल्हन के साथ डांस कर सकता है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस विचित्र प्रथा का कारण क्या है.
दरअसल, शादी का खर्च और सभी को खाना खिलाने में काफी पैसे लगते हैं ऐसे में इस प्रथा के जरिए लोग दुल्हा-दुल्हन की शादी का खर्च कम करने का प्रयास करते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है.
साथ ही ये रुपये इसलिए देते हैं जिससे आगे वो अपने पति के साथ इन रुपये का इस्तेमार करके घूमने-फिरने जा सके.
इसी तरह क्यूबा में शादी से जुड़ी एक और मान्यता है वो ये कि जब शादी के बाद मेहमान जाने लगते हैं तो दूल्हा-दुल्हन उन्हें शामिल होने के लिए धन्यवाद के तौर पर गिफ्ट देते हैं. इसे रिटर्न गिफ्ट समझा जा सकता है.
आमतौर पर ये हैंडमेड गिफ्ट होते हैं जिसपर रिबन के जरिए दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा होता है. कई बार अमीरों का शादियों में मेहमानों को कीमती सिगार भेंट की जाती है.