एक ऐसी अनोखी कब्र जिस पर जूते-चप्पल मारने आते हैं लोग, आखिर क्या है इतिहास?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग एक कब्र पर जूते-चप्पल मार रहे हैं.
कोई भी फूलों से उसका सम्मान नहीं कर रहा है. आखिर इस कब्र का क्या इतिहास है और लोग ऐसा क्यों करते हैं? चलिए आपको बताते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @amritsarislive पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कुछ सिख धर्म के लोग किसी ग्रामीण इलाके में बनी कब्र के पास मौजूद हैं.
सारे लोग मिलकर उस कब्र पर जूते-चप्पलों से वार कर रहे हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक वहां खड़े होकर कब्र को पीट रहे हैं.
एक भी व्यक्ति उसके ऊपर फूल नहीं चढ़ा रहा है. आप सोच रहे होंगे कि मरने वाले का ऐसा अपमान क्यों किया जा रहा है?
‘discoversikhism’ वेबसाइट के अनुसार पंजाब के मुक्तसर शहर में एक गुरुद्वारा है, जिसका नाम है श्री दंतसर साहिब.
श्री गुरू गोबिंद सिंह जी एक बार यहां पर दातून कर रहे थे. तभी अचानक एक मुगल हमलावर ने उनके ऊपर हमला किया. पर गुरू गोबिंद सिंह जी ने खुद को हमले से बचाया और उस हमलावर को मार गिराया.
उसी जगह के पास उस हत्यारे की कब्र को बनाया गया है. अब जब लोग वहां जाते हैं तो उस कब्र को जूते-चप्पलों से मारते हैं.
लोग इस कब्र पर 5 बार हमला करते हैं और अपना गुस्सा जाहिर करते हैं. उस हत्यारे का नाम नूरदीन है, इस वजह से इस कब्र को नूरदीन की कब्र कहा जाता है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने विस्तार में इस घटना के बारे में कमेंट सेक्शन में बताया.