एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां होती है Amitabh Bachchan की पूजा, जानें नाम

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर है. उनकी फिल्म को फैंस की तरफ से काफी प्यार मिलता है. 

बिग बी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आपने सोचा था कि अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी में इस मुकाम पर पहुंच जाएंगे कि लोग उनकी पूजा करने लगेंगे. 

जी हां अमिताभ बच्चन के चाहने वालों ने कोलकाता के आनंद नगरी में उनका मंदिर तक बनवा दिया है जहां समय से पाठ-पूजा की जाती है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके इस मंदिर में ठीक उसी तरह पूजा-पाठ किया जाता है जिस तरह भगवान का किया जाता है. 

यूं तो अमिताभ बच्चन के कई बड़े फैंस है जो उन पर जान लुटाते हैं. लेकिन उनका एक फैन है जो बिग बी का फैन नहीं बल्कि उनका भक्त है. 

ये है संजय पटोदिया जो खुद को बिग बी का भक्त कहते हैं. बच्चन धाम संजय पटोदिया ने ही बनवाया है.

बच्चन धाम में मौजूद बिग बी की मूर्तियां सबसे खास है क्योंकि लंदन, मुंबई और कोलकाता के म्यूजियम में मौजूद उनके वैक्स में बिग बी ने जो कपड़े पहने है उसे वह असल जिंदगी में नहीं पहनते हैं. 

बच्चन धाम की खासियत है कि यहां आरती के समय 79 पंक्ति वाली चालीसा का पाठ किया जाता है. मंदिर की दीवारों पर 'जय श्री अमिताभ बच्चन' जैसे शब्द लिखे गए है.    

हर मंदिर की तरह ‘बच्चन धाम’ में प्रवेश करने के लिए भी आपको जूते उतारने पड़ते हैं. बिग बी की आइकॉनिक फिल्मों में पहने गए जूतों को भी मंदिर में रखा गया हैं.