भारत का ऐसा अनोखा गांव, जहां कोबरा जैसे खतरनाक सांप पालते हैं लोग, जानें वजह

लोग घरों में कुत्ता, गाय, भैंस जैसे कई जानवर पालते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी गांव के लोग सिर्फ सांप पालते हों. 

महाराष्ट्र का एक ऐसा गांव है जहां के लोग सांपों को घरों में रखते हैं. ऐसा भी नहीं कि ये सांप जहरीले नहीं होते हैं. ये गांव अपने आप में अजूबा है. 

हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के शेतफाल गांव की इस गांव में लोग कोबरा जैसे खतरनाक सांपों को पालते हैं. 

यहां अधिकतर घरों में आपको कोबरा मिल जाएंगे और लोग उन्हें अपने घरों में रहने के लिए जगह भी देते हैं. 

इस गांव में कई सालों से सांपों को पालने की परंपरा चली आ रही है लेकिन इस गांव के लोगों की ये परंपरा रहस्य बनी हुई है. 

शेतफाल को 'भारत का सांप गांव' के नाम से जाना जाता है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस गांव के बच्चे भी कोबरा जैसे जहरीले सांपों के साथ खेलते हुए बड़े होते हैं.

सांपों से बच्चों को कोई डर नहीं होता है और ना ही सांप उन्हें काटते हैं. कहा जाता है कि सांपों ने कभी भी इस गांव के लोगों को काटा नहीं हैं. 

गांव के लोगों का कहना है कि नाग भगवान शिव के अवतार होते हैं जो हिंदू धर्म में सबसे पूजनीय देवताओं में से एक है. 

गांव के लोगों का मानना है कि सांप महज जानवर नहीं बल्कि दिव्य प्राणी हैं जिनकी पूजा की जानी चाहिए. इस गांव में सापों का एक मंदिर भी है. 

शेतफाल गांव को सरकार ने संरक्षित करने का फैसला किया है. इतना ही नहीं इस गांव को पर्यटन स्थल बनाने के लिए भी सरकार की तरफ से कुछ कदम उठाए गए हैं.