एक ऐसा अनोखा गांव, जहां महिलाओं के बाल होते हैं 6-7 फीट लंबे, जानें इसका राज

आज के दौर में जहां लड़कियों को छोटे बाल करने का फैशव चलन में है तो वहीं लड़कों में लंबे बाल और बियर्ड रखना चलन में है. 

लेकिन लंबे और घने बालों को हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं है. उसके लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है. 

हालांकि दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां पर हर महिला के बाल 6-7 फीट लंबे हैं. इस गांव का नाम हुआंगलुओ है जिसे लॉन्ग हेयर विलेज कहा जाता है.

यहां की महिलाएं अपने बाल पूरी जिंदगी में सिर्फ एक बार काटती है वो भी 18 साल की उम्र में. लंबे बालों को वे खास मानती हैं और शादी के बाद इन बालों को संभाल कर रखती है.

जब आप इस गांव में घुसेंगे तो पहले ये आपको साधारण गांव ही लगेगा. पर जब आप यहां की महिलाओं को देखेंगे तो देखते ही हैरान हो जाएंगे. 

वो इसलिए क्योंकि यहां की महिलाओं के बाल उनके कद से भी लंबे हैं. इन महिलाओं के बाल 4 फीट से ज्यादा लंबे होना आम बात है. 

कई के तो 6 फीट तक लंबे हैं और साल 2004 में एक महिला के बालों की लंबाई 7 फीट नांपी गई थी.

अब आपको उस वजह के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से वो बाल बढ़ाती हैं. ये बाल वो अपने पूर्वजों के सम्मान में बढ़ाती हैं. 

उनका मानना है कि बाल, पूर्वजों से संवाद का एक माध्यम है. बस इसी वजह से वो पूर्वजों को खुश करने के लिए बालों को कभी नहीं काटती हैं.