5000 साल पुराने मकबरे की हुई खुदाई, मिलीं ये शॉकिंग चीजें

पुरातत्वविदों ने स्कॉटलैंड में एक मकबरे की खुदाई की है. इसके भीतर जो मिला उसे देखकर वो हैरान रह गए

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल म्यूजियम्स स्कॉटलैंड (एनएमएस) और कार्डिफ यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों को ओर्कनेय में ये पुरानी जमीन मिली

127 साल पहले विक्टोरियन पुरातत्वविदों ने इसे काफी हद तक नष्ट कर दिया था लेकिन इसके बावजूद यहां मानव हड्डियों के अलग-अलग टुकड़े पाए गए हैं

विशेषज्ञों को मकबरे में 14 कंकाल मिले. ये पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के हैं.

इसके साथ ही मिट्टी के बर्तन, पत्थर के औजार और हड्डी से नक्काशी की गई एक पिन भी मिली है.

सेंट्रल लैंकशायर यूनिवर्सिटी के साथ काम करने वाले स्थानीय स्वयंसेवकों को ये सामान मिला.

पुरातत्वविदों ने कहा कि गुफा के केंद्र में एक पत्थर का कक्ष है और वो छह छोटी कोशिकाओं से घिरा हुआ है.

इस तरह का मकबरा ओर्कनेय में केवल 12 बार ही मिला है. ये जगह बेशक प्राचीन है लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि थोड़ी सी खुदाई में ही मकबरा मिल जाएगा.

खुदाई का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर विकी कमिंग्स ने कहा,'इसके एक हिस्से में इतने सारे मानव अवशेषों का मिलना आश्चर्यजनक है