सोशल मीडिया में कब कौन सी चीज वायरल हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में कई ऐसे वीडियो हैं, जो खूब वायरल होते हैं.

हालांकि कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद मन में कई तरह के सवाल आते हैं, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

इन दिनों नकली चीनी बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें प्लास्टिक से चीनी बनाने का दावा किया गया है.

इस वीडियो आप देख सकते हैं इसमें जो भी चीज बनाई जा रही है, वो बिलकुल चीनी जैसा लग रहा है और इसमें फर्क नहीं कर सकते हैं.

वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि कैसे पिघली हुई प्लास्टिक को एक प्रोसेस के तहत 'चीनी के क्रिस्टल' का आकार दिया जा रहा है, जो एकदम चीनी जैसा लग रहा है

चीनी में मिलाई जाने वाली आम चीज़ें हैं - चॉक पाउडर और सफेद रेत, जो पेट से जुड़ी बीमारियों का कारण बन सकती हैं. कुछ मिलावटी पदार्थों में कैंसरकारी तत्व भी पाए जाते हैं

भारत में ये मिलावट का धंधा बहुत आम हो गया है और ये चीजों की मात्रा बढ़ाने और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किया जाता है.

NCBI पर छपी स्टडी के अनुसार, मिलावटी खाद्य पदार्थ खाने से दस्त, मतली, एलर्जी, डायबिटीज, हार्ट डिजीज जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं.

FSSAI के अनुसार, आपके द्वारा खाई जाने वाली चीनी में मिलावट हो सकती है. भारत में, खासकर जब चीनी और गुड़ के दाम बढ़ जाते हैं, तब चीनी में मिलावट बहुत आम हो जाती है.

FSSAI ने गाइडलाइन जारी की है, जिससे आप जल्दी से पता लगा सकते हैं कि दुकान से खरीदा हुआ खाना मिलावटी है या नहीं.

सबसे पहले दो गिलास पानी लें, उसके बाद दोनों में ग्राम चीनी डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें. फिर बिना मिलावट वाली चीनी पानी में अच्छी तरह घुल जाएगा.

मिलवाट वाली चीनी पूरी तरह नहीं घुलेगी और गिलास में उसके कुछ कण बाकी रह जाएंगे. 

इस शॉकिंग वीडियो को एक्स पर @Modified_Hindu9 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं