दुनिया के सबसे बड़े महल में रहते हैं ब्रुनेई के सुल्तान, 7000 लग्जरी कारों के हैं मालिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रुनेई के लिए रवाना हो गए थे. वह यहां पर दो दिन के लिए विदेशी दौरे पर है.
ब्रुनेई रॉयल फैमिली की वजह से काफी चर्चा में रहता है. यह वह देश है जहां के सुल्तान की गिनती दुनिया के अमीर राजाओं के बीच होती है.
इनका नाम सुल्तान हसनल बोलकिया है जिनकी संपत्ति करीब 30 अरब डॉलर बताई जाती है.
सुल्तान की लग्जरी चीजों में सबसे खास इनका महल है जहां पर आपको हर कोने पर सोने से बनी हुई कोई न कोई चीज मिल जाएगी. उनके महल का नाम इस्ताना नुरूल ईमान पैलेस है.
उनके पास एक प्राइवेट प्लेन है जिस पर सोने की परत लगी हुई है. जो दिखने में बिल्कुल गोल्डन प्लेन जैसा लगता है.
हसनल बोल्किया अपने निजी कार कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. उनके पास कुल 7000 कारें मौजूद हैं, जिसमें 600 रॉल्स रॉयस शामिल हैं.
बोल्किया के पास विशेष रूप से डिजाइन की हुई रॉल्स रॉयस भी हैं, जो कि ओपन रूफ है. इनमें से कोई भी एक कार खरीदना किसी भी आम इंसान के लिए बहुत दूर की सोच है.
बता दें कि बोल्किया की गिनती दुनिया का सबसे अमीर लोगों में होती है.
सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन-3 1967 में ब्रुनेई के सुल्तान बने थे. इसके बाद बीते 59 सालों से हसनल यहां की गद्दी संभाल रहे हैं.