29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस बार सूर्य ग्रहण के दिन चैत्र अमावस्या का संयोग भी बनने जा रहा है.

सूर्यग्रहण कल यानि 29 मार्च शनिवार को दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शुरु होकर 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.

यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा जो कि भारत में नहीं दिखाई देगा.

मूल रुप से यह दक्षिण अमेरिका, आंशिक उत्तरी अमेरिका, उत्तरी एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी ध्रुव, आर्कटिक महासागर और अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा. 

इस बीच भारत में सब कुछ रोज की तरह समान्य रहेगा.

ग्रहण का प्रभाव केवल उन्हीं क्षेत्रों में पड़ता है जहां इसे देखा जा सकता है. 

 इसलिए भारत में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा.

 सूर्य ग्रहण तब घटित होता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच स्थित हो जाता है, जिससे सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पूरी तरह या आंशिक रूप से नहीं पहुंच पाता.

इस स्थिति में चंद्रमा सूर्य के सामने आकर उसकी रोशनी को आंशिक या पूर्ण रूप से ढक लेता है, जिससे पृथ्वी पर उसकी छाया पड़ती है.