विषैले बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बना ली अब खुद की पार्टी, सपा को छोड़ दिया, RSSP का झंडा लांच किया

सनातन धर्म और हिंदुत्व पर आपत्तिजनक बयानों के चलते चर्चा में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अब समाजवादी पार्टी से अलग हो गए हैं

सपा से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब खुद की नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है...जिसका झंडा सामने आया है

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अब मैं राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बना दे रहा हूं, इसमें पिछड़े लोग शामिल होंगे

यह देखिए...यह स्वामी प्रसाद मौर्य की RSSP पार्टी का झंडा है

नीला, लाल और हरे रंग की पट्‌टी वाले इस झंडे में बीच में RSSP लिखा हुआ है

बता दें कि स्वामी प्रसाद ने 13 फरवरी को सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था

सपा से इस्तीफा देने के 7 दिन बाद ही उन्होंने अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) साहेब सिंह धनगर की है.. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे री-लॉन्च किया है