'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' शो की टीआरपी हमेशा ऊपर रहती है और ये देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कॉमेडी शो में से एक है.

लेकिन क्या आप जानते हैं  शो के सभी किरदार मनोरंजन करने के लिए मेकर्स से कितनी फीस वसूलते हैं. अगर नहीं जानते तो जान लीजिए

दिलीप जोशी शो में जेठालाल शो के सबसे पुराने और लोकप्रिय कलाकार हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक एपिसोड के लिए दिलीप जोशी 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करते हैं. 

मुनमुन दत्ता शो में बबिता भाभी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी शो के साथ काफी समय से जुड़ी हैं. बबिता जी प्रति एपिसोड 50,000-75,000 रुपये चार्ज करती हैं. 

अमित भट्ट अमित भट्ट एक बहुत प्रतिभाशाली एक्टर हैं. बापू जी के रोल में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. वे भी एक शो के लिए 70-80 हजार रुपये चार्ज करते हैं.

सोनालीका जोशी सोनालीका जोशी TMKOC में भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाती हैं. वह कथित तौर पर प्रति एपिसोड 35,000 रुपये चार्ज करती हैं. 

मंदर चंद्रवडकर शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल प्ले करने वाले जाने-माने मराठी एक्टर मंदर चंद्रवडकर हर एपिसोड के लिए 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं. 

तनुज महाशब्दे शो में अय्यर का फनी रोल प्ले करने वाले एक्टर तनुज भी शुरुआत से ही शो के साथ जुड़े हुए हैं. उनकी अपीयरेंस शो के ह्यूमर में तड़का लगा देती है. वे प्रति एपिसोड 60 हजार रुपये लेते हैं.

श्याम पाठक शो में पत्रकार पोपटलाल का रोल प्ले करने वाले श्याम पाठक की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक शो का 60 हजार रुपये चार्ज करते हैं.

शैलेश लोढ़ा दिलीप जोशी के बाद एक शो के लिए सबसे ज्यादा फीस शैलेश लोढ़ा ने ही ली. उन्हें प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये मिलता था.