REPUBLIC DAY परेड में इस बार कितने राज्यों की झांकियां दिखेंगी? 

देश के 76वें गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्‍ली में सारी तैयारियां हो चुकी हैं

राजधानी दिल्‍ली में कर्तव्य पथ पर कदमताल करने के लिए सेना के जवान भी तैयार हैं. 

देशवासियों को इंतजार है तो बस 26 जनवरी यानी रविवार के दिन का, उस दिन राजपथ-कर्तव्य पथ पर अनेक झांकियां दिखेंगी

अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की झांकियों के जरिए भारत अपने गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है.

इस बार देश के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की कुल 26 झांकियां तैयारी की गई हैं.

परेड में 16 राज्यों के साथ-साथ 10 मंत्रालयों और विभागों की अनूठी थीम वाली झांकियां शामिल होंगी. 

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड से लेकर सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय के पास होती है.

इस बार झांकी में जल, थल और वायु.. तीनों सेना के एक संक्रोनाइज ऑपरेशन को भी प्रदर्शित किया जाएगा.