ताइवान में आया सबसे तगड़ा भूकंप, मची तबाही, जापान ने जारी की वॉर्निंग
ताइवान की राजधानी ताइपे बुधवार यानी आज भूकंप के जोरदार झटके से दहल गया.
रिक्टर पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही. भूकंप से भीषण तबाही हुई है. इससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई है.
देशभर में ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके बाद जापान के दो द्वीपों पर सुनामी आ गई.
ताइवान में भूकंप से अब तक एक शख्स की मौत की खबर है जबकि पचास से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
ताइवान के हुआलियन से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें इमारतों को ढहते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर इस भूकंप की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पांच मंजिला एक इमारत तिरछी हो गई है.
भूकंप की वजह से कई शहरों में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई. ताइवान, जापान और फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ताइवान के इस भूकंप को 25 सालों का सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा है. ताइवान का ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके झटके चीन के शंघाई तक महसूस किए गए.
भूकंप के ये झटके पूरे देश में आसपास के द्वीपों पर महसूस किए गए हैं. ये 1999 के बाद देश में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था.