भूकंप के दौरान नर्सों ने नवजात बच्चे के साथ ये क्या किया, Video देख हो जाएंगे हैरान
ताइवान में बुधवार को 7.4 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
इस सबके बीच ताइवान में आए भूकंप के बाद एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो एक अस्पताल का बताया जा रहा है. जहां काम करने वाली नर्सें अपनी जान की बाजी लगाकार नवजात शिशुओं की रक्षा करते हुए नजर आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि यह दृश्य अस्पताल की नर्सरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था.
वीडियो, जो एक्स पर वायरल हुआ है उसमें, नर्सों को जल्दी-जल्दी बच्चों के इन्क्यूबेटर को पकड़ते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए निशांत शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि, 'ताइवान की नर्सें भूकंप के दौरान बच्चों की रक्षा कर रही हैं.
यह इंटरनेट पर आज तक देखे गए सबसे खूबसूरत वीडियो में से एक है. इन बहादुर महिलाओं को सलाम.'
गौरतलब है कि यह 25 वर्षों में ताइवान में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है. जिसमें 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1,000 से अधिक लोग इस भूकंप के चलते घायल हुए