अब अफगानिस्तान के सबसे लोकप्रिय बंद-ए-अमीर नेशनल पार्क में महिलाओं के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है
बंद-ए-अमीर नेशनल पार्क अफगानिस्तान के मध्य बामियान प्रांत में है, जहां पहले एक विशाल बौद्ध प्रतिमा हुआ करती थी
तालिबान के कार्यवाहक नैतिकता मंत्री मोहम्मद खालिद हनाफी ने सुरक्षा बलों से महिलाओं को पार्क में प्रवेश करने से रोकने के लिए कहा है
प्रतिबंध की घोषणा तब की गई जब मंत्री हनाफी ने शिकायत की कि पार्क में आने वाली महिलाएं हिजाब पहनने के उचित तरीके का पालन नहीं कर रही हैं
बंद-ए-अमीर नेशनल पार्क आकर लोग नीलमणि-नीली झीलों और विशाल चट्टानों के नजारों का आनंद लेते हैं, लेकिन अब यहां महिलाओं के आने पर रोक लगा दी गई है