8 लाख से कम कीमत वाली Tata की इस कार को खरीदने के लिए लगी लाइन, माइलेज और फीचर्स लाजवाब
टाटा 10 लाख से कम कीमत वाली मिड सेगमेंट गाड़ियों की डिमांड ज्यादा रहती है.
कई शानदार गाड़ियां पेश करने वाली कंपनी साल 2024 तक अपनी Harrier और Safari का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने वाली है.
Tata Nexon की सबसे अधिक 87,501 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
साल 2023 की पहली छमाही तक Tata Nexon की सबसे अधिक 87,501 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
साल 2022 की इस अवधि में यह संख्या 82,770 यूनिट्स थी.
Tata nexon में 1.2 पेट्रोल इंजन मिलता है.
इस कार की शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये है.
इस कार धांसू 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
यह एक 5 सीटर कार है, जिसमें 24.0 Kmph की हाई माइलेज मिलती है.