इस जगह पर कुत्ता पालने के लिए भी देना होता है टैक्स, जानें यहां का नाम
हम जिस देश की बात कर रहे हैं उस देश का नाम है जर्मनी.
जर्मनी में रहने वाले लोग अगर कुत्ता पालते हैं तो उन्हें इसके लिए सरकार को एक टैक्स देना होता है.
इस टैक्स को वहां की लोकल भाषा में 'हुंडेशटॉयर' कहा जाता है.
सबसे बड़ी बात की टैक्स लगने का बावजूद हर साल जर्मनी में कुत्ता पालने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
चलिए अब जानते हैं कि आखिर कुत्ता पालने पर जर्मनी की सरकार हर साल कितना पैसा कमाती है.
साल 2023 में जर्मनी की सरकार ने कुत्ता पालने वालों से जो टैक्स लिया वो करीब 42.1 करोड़ यूरो था.
भारतीय रुपयों में इसे बदलें तो आज के हिसाब से ये करीब 38,23,10,10,000 रुपये होगा.
वहीं साल 2022 में जर्मनी की सरकार ने कुत्ता पालने वालों से जो टैक्स वसूला वो 41.4 करोड़ यूरो था.
डीडब्लू की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2013 से 2023 के बीच कुत्ता पालने वाले टैक्स से होने वाली कमाई में लगभग 41 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Dog Tax