वो कहते है न प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. इसके उदाहरण के तौर पर आप यूपी के आगरा में मौजूद ताजमहल का जिक्र जरूर सुनते होंगे.

लेकिन इसी बीच तेलंगाना के एक शख्स ने भी अपने प्यार की एक अनूठी मिसाल पेश की है.

इस शख्स ने अपनी पत्नी के प्यार में कोई ताजमहल तो नहीं बनवाया लेकिन जो भी बनवाया, वह सच्चे प्यार की निशानी के उदाहरण से कम नहीं है. 

दरअसल तेलंगाना में रहने वाले वेंकटनारायण नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्यार में मंदिर बनवाया है. पति ने पत्नि सुजाता की याद में मंदिर के अंदर उसकी मूर्ति भी लगाई है. 

 बता दें कि बीते साथ पत्नि का निधन हो गया था। ऐसे में पहली डेथ एनिवर्सरी के मौके पर इस ये मंदिर पूरा बन के तैयार हो गया है.

तेलंगाना के वेंकटनारायण अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे. ऐसे में पत्नि की मौत के बाद उनकी याद में पति ने तेलंगाना के वारंगल स्थित खानपुरम मंडल में उसके नाम का मंदिर बनवाया.

सबसे खास बात यह है कि पत्नी की पहली डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मंदिर का उद्घाटन किया गया. मंदिर के अंदर पत्नी सुजाता की मूर्ति भी बनाई गई है.  पहले दिन पत्नी की पूजा भी की. 

बता दें कि एक साल पहले दिल का दौरा पड़ने से वेंकटनारायण की पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद से पत्नी को याद कर-कर के उसने उसके नाम का मंदिर बनवा दिया.

पत्नी की मौत के बाद वह दिन रात उसे याद करता रहता था. वह कुछ ऐस करना चाहता था कि उम्र भर उसे पत्नी का खुद के पास होने का अहसास होता रहे.