यूपी के मुरादाबाद से हैरान करने वाली खबर आई है. वहां के बैंककर्मियों ने बताया कि लॉकर में रखे 18 लाख रुपये को दीमक खा गई है.
यह मामला मुरादाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (BANK OF BARODA) की एक ब्रांच का है, ब्रांच प्रमुख का दावा है कि बैंक के एक लॉकर में रखे नोट दीमक चट कर गई
18 लाख रुपये के नोट दीमक द्वारा चट कर जाने की सूचना मिलते ही बैंक के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का मूड़ भी हिल गया
जो कोई ये बात सुन रहा है कि बैंक के लॉकर में रखे 18 लाख रुपये के नोट दीमक खा गई, उसको यकीन ही नहीं हो रहा.
बैंककर्मियों के मुताबिक, 18 लाख रुपये की रकम एक महिला ने बैंक के लॉकर में रख छोड़ी थी, काफी सालों तक वो चेक करने नहीं आई.
मामले का तब पता जब लॉकर का ताला खोला गया. लॉकर में कैश और जेवरात रखने वाली महिला कस्टमर ने देखा कि वहां कचरा बचा था. ऐसे लग रहा था- जैसे नोट राख हो गए हों
महिला कस्टमर ने बैंककर्मियों से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा- "जी आपके सभी नोटों को तो दीमक चट कर गई है."
महिला ने इस बात की शिकायत की बैंक के शाखा प्रबंधक से की. अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पता चला है कि आशियाना निवासी अलका पाठक ने छोटी बेटी की शादी के लिए जेवरात और 18 लाख रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा के लॉकर में रखे थे.