ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खचाखच भरे माॅल में आतंकियों ने की फायरिंग, 4 की मौत

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के एक मॉल में घुसकर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों के हमले में 4 लोगों को मौत की खबर सामने आई है. 

आतंकियों के हमले में 4 लोगों को मौत की खबर सामने आई है. हमले के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और हमलार को मार गिराया.

जानकारी के मुताबिक हमलावर दो थे, जिसमें से एक को मार गिराया गया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकी हमला बोंडी जंक्शन पर हुआ है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश जारी किया गया है.

सिडनी पुलिस के मुताबिक हमलावरों का मकसद संभवत: दुकानदारों को निशाना बनाना था. मॉल कैंपस में इमरजेंसी सेवा बहाल कर दी गई है. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने शॉपिंग सेंटर पर गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद लोगों को वहां से भागते देखा गया है.

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि ये हमला विशाल वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल परिसर में हुआ है, जोकि शनिवार दोपहर खरीदारों से खचाखच भरा हुआ था.

फिलहाल मॉल को बंद कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है. 

पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस ये तहकीकात कर रही है कि हमला कहां से आया था और उसकी मांग क्या थी.