Elon Musk का भारत दौरा टला! टेस्ला प्रमुख ने खुद बताई वजह
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत नहीं आ रहे हैं एलन मस्क ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है.
हालांकि अभी दौरा टालने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
माना जा रहा है कि मस्क की यात्रा टेस्ला की पहली तिमाही के नतीजे के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है.
एलन मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर खुद इसकी जानकारी दी है.
टेस्ला के मालिक एलन मस्क अभी भारत नहीं आ रहे हैं और 23 अप्रैल को टेस्ला के तिमाही नतीजे के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेंगे.
वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा था कि एलन मस्क भारत दौरे के लिए 21 और 22 अप्रैल को आ सकते हैं.
एलन मस्क ने एक पोस्ट की रिप्लाई में लिखा कि दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं.
एलन मस्क सोमवार को PM मोदी से मिलने वाले थे और भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर ऐलान भी करना था, लेकिन यह योजन कैंसिल हो चुकी है.
बता दें 10 अप्रैल को एलन मस्क ने खुद एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए उत्सुकता जाहिर की थी.