वो द्वीप... जहां कार चलाने पर है पाबंदी, घोड़ा गाड़ी से होता है सफर
हमारी दुनिया इतनी विकसित और दौड़ती-भागती है कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि कोई ऐसी भी जगह है, जहां आप बाइक और गाड़ियां नहीं चला सकते.
जहां आपको आने-जाने के लिए सिर्फ और सिर्फ बिना मोटर वाले वाहनों पर निर्भर रहना पड़े.
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये जगह सबसे विकसित देश अमेरिका में है.
इस जगह पर हवा की क्वालिटी इतनी बेहतरीन है कि प्रदूषण के बीच रहते-रहते हम इसे सोच भी नहीं सकते.
अमेरिका के मिशिगन में मौजूद मैकिनैक काउंटी में मैकिनैक द्वीप है. यहां पिछले 127 सालों से मोटर व्हीकल्स पर बैन लगा हुआ है.
ये पाबंदी साल 1898 से लगाई गई थी, जिसके बाद पूरे द्वीप पर आपको ढूंढे से भी कारें नहीं मिलेंगी.
यहां के लोग घोड़ा गाड़ियों और साइकिलों से ही सफर करते हैं. इस पाबंदी का नतीजा यहां की बेहतरीन हवा की क्वालिटी है.
ह्यूरन झील के पास मौजूद इस समर रिसॉर्ट सिटी में जाने के लिए फेरी का सहारा लेना पड़ता है. इस द्वीप की जनसंख्या भी करीब 600 लोगों की है.
लोग यहां बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं, खास तौर पर जून में लीलैक फेस्टिवल और फॉल फोलिएज देखने लोग इस जगह पर पहुंचते हैं.