जंग जिताने वाली वो जादुई तलवार, जो 1300 साल बाद हुई गायब, पढ़ें पूरी कहानी  

एक तलवार जो 1300 साल से पत्थर की चट्टान में जड़ी हुई थी, वो अचानक से गायब हो गई है. 

यह कोई मामूली तलवार नहीं है. कहते हैं कि हजारों साल पहले एक फरिश्ते ने रोमन सम्राट को यह तलवार दी थी. 

आज इसे फ्रेंच एक्सकैलिबर के तौर पर जाना जाता है. कुछ लोग इसे डुरंडल तलवार भी कहते हैं.

लेकिन सबसे जरूरी बात है कि ये फ्रांस के गौरव से जुड़ी हुई है. फ्रांस की पुलिस इसे ढूंढने में जुटी हुई है.

डुरंडल तलवार फ्रांस के ऐतिहासिक शहर रोकोमैडॉर में एक चट्टान में गड़ी हुई थी. 

इतना समय बीत जाने के कारण, तलवार में जंग लग चुकी है. लेकिन फिर भी इसे देखने रोजाना बड़ी तादाद में लोग आया करते थे. 

सुरक्षा के लिए इस तलवार को एक चेन से बांधा गया था. लेकिन अब ये तलवार चोरी हो गई है.

डुरंडल तलवार के लिए कहा जाता है कि 8वीं शताब्दी में एक फरिश्ते ने रोमन सम्राट शारलेमेन को दी थी. 

शारलेमेन ने बाद में इस तलवार को रोलांड को दे दिया, जो उसका सबसे बहादुर और शूरवीर सैनिक था.

इसमें बताया गया है तलवार वाकई में जादुई थी. इसे यूरोप के सबसे कुशल शिल्पकार ने बनाया था.

तलवार इतनी धारदार थी कि एक ही वार से पत्थर दो टुकड़ों में कट जाता.