एक ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन, जो पड़ता है दो राज्यों में, जानें इसके पीछे का इतिहास
दुनियाभर में हर दिन करोड़ों लोग एक देश से दूसरे देश में जानें कि लिए रेलवे का सहारा लेते हैं. भारत का रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे रेल नेटवर्कों में से एक है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का वो अनोखा रेलवे स्टेशन कौन सा है जो दो राज्यों में पड़ता है? चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल भारत में एक रेलवे स्टेशन ऐसा है जिसका आधा हिस्सा गुजरात में और दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में है. इस स्टेशन का नाम नवापुर रेलवे स्टेशन है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेलवे स्टेशन पर एक कुर्सी रखी है जिसका एक हिस्सा गुजरात में है और दूसरा महाराष्ट्र में.
नवापुर रेलवे स्टेशन को दो राज्यों में बांटे जाने के पीछे एक कहानी है. दरअसल जब यह स्टेशन बना था तब महाराष्ट्र और गुजरात का बंटवारा नहीं हुआ था लेकिन 1 मई 1961 को जब मुंबई प्रांत का बंटवारा हुआ तो इसे दो राज्यों में बांट दिया गया.
इसी बंटवारे में दोनों राज्यों के बीच नवापुर स्टेशन आया और तभी से इसकी एक अलग पहचान है.
दो राज्यों के बीच में बंटे इस स्टेशन की टिकट खिड़की महाराष्ट्र में पड़ती है, जबकि स्टेशन मास्टर गुजरात में बैठते हैं. इतना ही नहीं इस स्टेशन पर चार अलग-अलग भाषाओं में अनाउंसमेंट भी होता है.
स्टेशन पर जानकारी भी चार भाषाओं हिंदी, गुजराती अंग्रेजी और मराठी में भी लिखी गई है. जिससे महाराष्ट्र और गुजरात दोनों से आने वाले यात्रियों को समझना आसान है.
नवापुर रेलवे स्टेशन की कुल लंबाई 800 मीटर है, इसमें से 300 मीटर महाराष्ट्र में और 500 मीटर गुजरात में पड़ता है. इस स्टेशन में तीन प्लेटफार्म और चार रेलवे ट्रैक हैं.