समुद्र से तेल निकालने पहुंची कंपनी, मिली ऐसी अनोखी चीज, देख फटी रह गई आंखें

नॉर्थ इजरायल के तटीय इलाके में कांस्य युग का पुराने जहाज का अवशेष मिला है.

एक कंपनी के समुद्र में नेचुरल गैस के लिए ड्रिलिंग कर रही थी जिसके दौरान इसे 3,300 साल पुराने जहाज और उसके कार्गो मिले हैं. 

इस जहाज को जमीन से इतना दूर शिपिंग करने वाले जहाजों के सबसे पुराने उदाहरणों में से एक माना जाता है. 

इजरायल के एंटीक ऑथरीटी ने बताया कि समुद्र में इतनी दूर मिला जहाज बताता है कि प्राचीन लोगों की नेविगेशन क्षमता कितनी अधिक उन्नत थी. 

उन्होंने कहा कि जहाज जिस गहराई में पाया गया है उसे वहां पर सहस्राब्दियों से समुंद्र की लहरें, धाराएं या मछुआरे पहुंच नहीं सकते हैं. 

आईएए मरीन यूनिट के हेड जैकब शारविट ने बताया इस जहाज की खोज ने अब प्राचीन नाविक क्षमताओं के बारे में हमारी पूरी समझ को बदल दिया है. 

उन्होंने बताया कि इसी युग के दो समान जहाज पहले भी खोजे गए थे, लेकिन वे तट के काफी करीब थे. 

एनर्जियन कंपनी ने बताया कि नेचुरल गैस के लिए समुद्र में जमीन से लगभग 90 किलोमीटर दूर ड्रीलिंग चल रही थी तब ही यह 12*14 मीटर लंबा लकड़ी का जहाज मिला.

1,800 मीटर की गहराई पर खोदे गए इस जहाज की उम्र 1,000 साल से ज्यादा है और इसे सबमर्सिबल रोबोट की मदद से खोजा गया. 

शोधकर्ताओं का मानना है कि जहाज संभवत: सूर्य और तारों की मदद से चलता था.

माना जाता है कि यह जहाज तूफान या समुद्री डाकुओ के हमले की वजह से डूब गया था.