वो देश जहां होता है सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन, जानें भारत किस नंबर पर

नमक हमारे जीवन का एक हिस्सा है. इसके बिना किसी भी तरह के भोजन का स्वाद अधूरा ही रहता है. 

नमक न केवल हमारे खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि यह हमारे शरीर के लिए भी बहुत जरूरी होता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन किस देश में होता है? चलिए जानते हैं भारत का नाम किस नंबर पर है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन चीन में होता है. यहां एक साल में 53 मिलियन टन नमक बनता है. 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका का नाम आता है जहां हर साल 42 मिलियन टन नमक प्रोड्यूस किया जाता है. 

वहीं नमक उत्पादन में भारत का नाम तीसरे नंबर पर आता है. हमारा देश हर साल 30 मिलियन टन नमक उत्पादित करता है. 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी समुद्र के पानी से नमक का उत्पादन किया जाता है. वहीं नमक उत्पादन में पाचवां सबसे बड़ा देश जर्मनी है. जर्मनी में खनिज जमाव से नमक का उत्पादन होता है. 

बता दें कि नमक का उत्पादन कई तरीकों से किया जा सकता है लेकिन सबसे आम तरीका समुद्र के पानी से प्राप्त होता है. इस प्रक्रिया में समुद्र के पानी को बड़े तालाबों में जमा किया जाता है. 

फिर सूर्य के ताप से पानी को वाष्पित किया जाता है. जब सारा पानी वाष्पित हो जाता है तो नमक के क्रिस्टल पीछे रह जाते हैं.