कपल ने Amazon से मंगवाया था ये सामान, पैकेट से निकला जिंदा कोबरा सांप

सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु के एक कपल ने दावा किया कि उन्हें अमेजन पैकेट के अंदर एक जिंदा किंग कोबरा सांप मिला.

बताया जा रहा है कि इंजीनियर कपल ने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म से एक एक्सबॉक्स कंट्रोलर का ऑर्डर दिया था,

लेकिन जब उन्हें पैकेज मिला तो उसके अंदर जिंदा सांप को देखकर जैसे उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.

इस वीडियो को @Prakash20202021 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक चौंकाने वाली घटना में सरजापुर रोड पर एक परिवार को एक Xbox कंट्रोलर के लिए अमेजन ऑर्डर के साथ एक जीवित किंग कोबरा सांप मिला.

सौभाग्य से जहरीला सांप पैकेजिंग टेप से चिपक गया, जिससे नुकसान होने से बच गया.

सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक ने बताया कि हमने 2 दिन पहले अमेजन से एक एक्सबॉक्स कंट्रोलर ऑर्डर किया और पैकेज में एक जिंदा सांप निकला.

पैकेज सीधे डिलीवरी पार्टनर द्वारा हमें सौंप दिया गया. हम सरजापुर रोड पर रहते हैं और पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया है, साथ ही हमारे पास इसके चश्मदीद भी हैं.

ग्राहक ने बताया कि उन्हें रिफंड मिल गया है, लेकिन इस घटना से उनके जीवन को होनेवाले खतरे के लिए कौन जिम्मेदार है.