भारत में VIP नंबरों का क्रेज काफी पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया के आने के साथ यह और बढ़ गया है.
अब लोग अपनी पसंदीदा गाड़ी खरीदने के बाद हजारों-लाखों रुपये खर्च कर VIP नंबर प्लेट भी हासिल कर रहे हैं.
कुछ VIP नंबर तो इतने महंगे बिके हैं कि उनके दाम सुनकर आप सोचेंगे कि इतने पैसों में तो एक नई कार खरीदी जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन से नंबरों का सबसे ज्यादा क्रेज है.
राजधानी दिल्ली में मार्च महीने में दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा 0001 नंबर की बोली लगाई गई थी, जो 23.4 लाख रुपये तक पहुंच गई.
इतने में एक प्रीमियम SUV खरीदी जा सकती है, लेकिन यह दिखाता है कि गाड़ियों के नंबरों के प्रति लोगों की दीवानगी कितनी ज्यादा है.
0009 और 0007 जैसे नंबर भी लाखों में बिक चुके हैं. सबसे महंगे बिकने वाले नंबरों में 0009 नंबर दूसरे स्थान पर रहा, जिसकी जून में 11 लाख रुपये में बोली लगी थी.
0009 नंबर को फिल्मों में दिखाए गए जासूस जेम्स बॉन्ड की वजह से प्रसिद्धि मिली है.
इसी तरह 0007 नंबर जनवरी में 5.1 लाख रुपये में बिका, और इसके महंगे होने का कारण पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर (7) है.
रिपोर्ट के अनुसार, 0001 नंबर की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन ई-नीलामी के दौरान यह 23.4 लाख रुपये तक पहुंच गई, क्योंकि 0001 नंबर सबसे अधिक डिमांड वाला है.
0002 से 0009 लाइसेंस प्लेट नंबरों की न्यूनतम कीमत 3 लाख रुपये होती है. वहीं, 0010 से 0099, 0786, 1000, 1111, 7777, और 9999 नंबरों की न्यूनतम कीमत 2 लाख रुपये होती है.
इसके अलावा, 0100, 0111, 0300, और 0333 जैसे नंबरों की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये होती है, लेकिन डिमांड के आधार पर यह कीमतें और बढ़ सकती हैं.