इस देश के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी 56 साल के राजा और 25 बच्चों के बाप संग करेगी शादी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा की 21 साल की बेटी शादी करने जा रही हैं. मगर, ये शादी इतनी महत्वपूर्ण क्यों है? 

तो बात ये है कि अफ्रीका के इकलौते बचे राजघराने इस्वातिनी के 56 साल के राजा की वह 16वीं पत्नी बनने जा रही हैं, उस राजा की जिसके 25 बच्चे पहले से हैं. 

21 साल की नोमसेबा जूमा ने बीते सोमवार को इस्वातिनी के एक शहर लोबाम्बा में एक पारंपरिक समारोह में भाग लिया. इसे ‘लिफोवेला’ कहा जाता है. इसमें लड़कियां पारंपरिक ड्रेस में डांस करती हैं.

बताया जाता है कि लिफोवेला की डांस में भाग लेने वाली लड़कियां नारीत्व यानी कि वुमनहुड प्रवेश करती हैं.

इस समारोह में नोमसेबा जूमा ने इस्वातिनी के राजा के लिए डांस किया, जिससे राजा के साथ उनकी सगाई की पुष्टि हुई. वहीं इस समारोह में भाग लेने वाली लड़कियां पारंपरिक कपड़ों में रहती हैं. 

उनके शरीर के आगे का भाग खुला रहता है और उनके हाथों में नकली तलवारें और ढ़ाल रहते हैं. सोमवार के समारोह में 5,000 से अधिक लोग में शामिल थे.

यह समारेह दिन भर चलता है. यह एक नारीत्व का एक पारंपरिक संस्कार है. इसी अवसर पर 56 साल के राजा मस्वाती अपनी नई पत्नी के बारे में सार्वजनिक घोषणा करते हैं. 

आपको बता दें कि राजा मस्वाती द्वितीय की वर्तमान में 11वीं पत्नी हैं. वह कुल 15 बार शादी कर चुके हैं. वहीं, उनके कम से कम 25 बच्चे हैं. 

बताते चलें कि मस्वाती के भाई ने पिछले सप्ताह कहा था कि नोमसेबा जूमा रीड डांस में “लिफोवेला” के रूप में भाग लेंगी, जिसका अर्थ है शाही मंगेतर या उपपत्नी.

इस्वातिनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह शादी किसी राजनीतिक फायदे के लिए नहीं, बल्कि लव मैरिज है. 

वहीं, उन्होंने आगे कहा, ‘प्यार में देखने या उम्र गिनने की आंखें नहीं होतीं. प्यार दो लोगों के बीच होता है.यह 100 साल के व्यक्ति और संवैधानिक रूप से स्वीकृत औसत से ऊपर के व्यक्ति के बीच हो सकता है.’

वहीं, राजा मस्वाती और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जूमा पहले से ही विवाह के जरिए रिश्तेदार हैं.