कुत्ते ने इस देश की राष्ट्रपति को मंगवाई माफी, जानें क्या है माजरा

सुनने में यह थोड़ा भले ही अजीब लगे लेकिन दो देशों के नेताओं के बीच में एक कुत्ते की वजह से खटास पड़ते-पड़ते बची

यहां तक की एक कुत्ते के चलते देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पर आसीन व्यक्ति को दूसरे देश के राष्ट्रपति से माफी मांगनी पड़ गई

दो देश ऑस्ट्रिया और मोल्दोवा के राष्ट्रपतियों के बीच हाल ही में कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है

ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन को मोल्दोवा की राष्ट्रपति माइया सैंडू के कुत्ते ने काट लिया

ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एक आधिकारिक यात्रा के दौरान मोल्दोवा पहुंचे थे

राष्ट्रपति भवन के कैंपस में टहलने के दौरान उन्हें मोल्दोवा की राष्ट्रपति सैंडू का कुत्ता (कोड्रट) दिखा

कुत्ते को सहलाने के लिए जैसे ही वे नीचे झुके कुत्ते ने उन्हें काट लिया

जिसके बाद मोल्दोवा की राष्ट्रपति माइया सैंडू ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से माफी मांगी

ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस घटना के बारे में पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी