अमेरिकी हिंदुओं का जोश हाई, श्री राम के भक्तों ने किया ये खास शो
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुए एक हफ्ता हो गया है. लेकिन अमेरिका में बसे हिंदुओं का जोश अब भी हाई है.
अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीयों ने एरियल शो का आयोजन किया.
इस दौरान हवाई जहाज से एक बैनर लहराया गया जिस पर लिखा था यूनिवर्स चैंट्स जय श्रीराम यानी 'ब्रह्मांड में गूंज रहा जय श्रीराम'.
ह्यूस्टन में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हाल ही में बारिश भी हुई है. इसके बावजूद वहां बसे भारतीयों का उत्साह कम नहीं है.
इस एरियल शो को देखने के लिए ह्यूस्टन के अलग-अलग इलाकों में भारतीय जुटे.
जिस विमान पर बैनर लगाया गया था, उसके पायलट का स्वागत भी 'जय श्रीराम' के नारे से किया गया. इस तरह का ये पहला शो था.
इस शो के लिए प्रचार करने वाले फ्लायर पर लिखा था, 'आसमान पर नजर रखें और जब आप अपने इलाके में विमान को देखें तो जय श्रीराम के नारे लगाएं.
इस खास एरियल शो के आयोजक ने बताया कि 500 साल के संघर्ष के बाद राम मंदिर का उद्घाटन हुआ और इसका उत्सव मनाने के लिए इस शो का आयोजन किया गया.
शो के आयोजकों में से एक डॉ. कुसुम व्यास ने बताया कि अपनी खुशी जाहिर करने का ये एक प्रभावी तरीका था.