पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पूरा इलाका खाक, 40KM तक सुनाई दिए धमाके
एमपी के हरदा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है. इसमें लगातार धमाके हो रहे हैं.
इसके अलावा भीषण अग्निकांड में घायल हुए 100 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
ANI के अनुसार सीएम मोहन यादव ने भीषण अग्निकांड के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली है.
यह विस्फोट हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ. कई लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
इसके अलावा SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची हुई हैं. वहीं कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.
हालांकि मौके पर कई दमकलें मौजूद हैं, लेकिन फैक्ट्री में तैयार पटाखे रखे होने के कारण आग लगातार बढ़ रही है.
वहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है. वहीं ब्लास्ट से 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई.
वहीं धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर चल रहे कई राहगीर वाहन समेत उछल गए
घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आपात बैठक की और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए