देश के इस राज्य में खुला पहला डिजिटल कोर्ट, जानिए कैसे करता है काम
केरल के कोल्लम में देश का पहला डिजिटल कोर्ट खुला है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उद्घाटन के बाद से ही डिजिटल अदालत को लेकर कई सवाल पूछे जा रहे हैं.
सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर डिजिटल अदालत क्या होता है और ये कैसे काम करता है.
तो आपको बता दें कि केरल के कोल्लम में खुले देश के पहले डिजिटल अदालत में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (NI Act) मामलों की सुनवाई होगी.
अदालत का उद्घाटन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस बी.आर. गवई ने किया था.
डिजिटल अदालत में शुरुआती फाइलिंग से लेकर अंतिम निर्णय तक सारा काम डिजिटल तरीके से ही होगा.
बता दें केरल में शुरू हुई देश की पहली डिजिटल अदालत को ’24/7 ON कोर्ट’ नाम दिया गया है.
ऑन कोर्ट में मामलों की सुनवाई सितंबर 2024 से आरंभ होगी.
जानकारी के मुताबिक अगर यह पहल सफल होती है, तो प्रदेश में और भी जगह ऑन कोर्ट स्थापित किए जा सकते हैं.