इस देश में हुआ था दुनिया का पहला एग्जिट पोल
सटीक नतीजों से हर कोई रह गया था हैरान
सबसे पहला एग्जिट पोल अमेरिका में 1936 में कराया गया था
जॉर्ज गैलप और क्लॉड रोबिंसन ने न्यूयॉर्क में किया था एक चुनावी सर्वेक्षण
पोलिंग सेंटर से वोट डालकर आने वालों से लोगों से पूछा था- राष्ट्रपति के किस उम्मीदवार को डाला वोट
इसके बाद अपने एग्जिट पोल में फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के चुनाव जीतने की बात कही गई.
यह एग्जिट पोल एकदम सही साबित हुआ और रूजवेल्ट चुनाव जीत गए
इस एग्जिट पोल के बाद दुनियाभर ये लोकप्रिय हो गया
भारत में 1996 में हुआ था पहला एग्जिट पोल
सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज ने किया था पहला एग्जिट पोल