9 जनवरी को खुलने जा रहा 2024 का पहला IPO, निवेशकों की होगी चांदी!

2023 आईपीओ के लिहाज से बेहद शानदार रहा है.

कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को तगड़ी कमाई करवाई है. साल 2024 के आगाज के साथ ही साल का पहला आईपीओ आने वाला है.

गुजरात की कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का आईपीओ खुलने वाला है.

यह आईपीओ 9 जनवरी को रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है. 

गुजरात बेस्ड यह कंपनी आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.

कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 9 जनवरी यानी मंगलवार को खुल रहा है. इसमें आप 11 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं.

कंपनी ने शेयरों के अलॉटमेंट के लिए 12 जनवरी 2023 की तारीख तय की है. इसके अलावा असफल निवेशकों को उनके पैसे 15 जनवरी को रिफंड कर दिए जाएंगे.

वहीं सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयर्स को 15 जनवरी को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी को होगी. शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.