इस शख्स ने खरीदी थी भारत में सबसे पहले Rolls Royce, कूड़ा उठाने के लिए किया इस्तेमाल

Rolls Royce एक ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी है जो दुनिया की सबसे लग्जरी और महंगी कारें बनाने के लिए जानी जाती है.

Rolls Royce अपनी बेहतरीन डिजाईन, शानदार इंजन, और आरामदायक अनुभव के लिए जानी जाती है.

इसका बेहतरीन प्रदर्शन, शानदार स्पीड, और इंटीरियर इसे एक अद्वितीय कार बनाते हैं. मौजूदा समय में इन कारों की कीमत 6 से 10 करोड़ रुपए या उससे भी ज्यादा होती है.

भारत में इस कार के पहले ग्राहक अलवर राज्य के महाराजा जय सिंह थे, जिन्होंने 1920 के दशक में Rolls Royce खरीदी थी. उस समय भी इसकी कीमत बेहद महंगी थी.

महाराजा जय सिंह ने जब इस कार को अपने शाही ठाठ के लिए खरीदा था. लेकिन लंदन में एक शोरूम में उनके साथ हुए अपमान ने उन्हें अलग कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.

इस अपमान का बदला लेने के लिए उन्होंने Rolls Royce कारों का इस्तेमाल अपने राज्य में कूड़ा उठाने के लिए किया.

आज भी Rolls Royce का नाम लग्जरी और शान का प्रतीक माना जाता है, यह कार केवल अमीर और प्रभावशाली लोगों के लिए ही होती है, जो इसे खरीदने की क्षमता रखते हैं.