कोहिनूर हीरा दुनिया के सबसे बेशकीमती हीरों में से एक है
इसका सदियों पुराना लंबा इतिहास रहा है
एक समय इस हीरे को संसार का सबसे बड़ा हीरा माना जाता था
लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि यह किस नदी के किनारे मिला था
कहा जाता है कि कोहिनूर हीरा दक्षिण की एक प्रसिद्ध नदी के किनारे मिला था
इस नदी का नाम कृष्णा नदी है
इसी नदी के किनारे कुल्लूर की खदान है जहां यह हीरा मिला था
भारत के आंध्र प्रदेश में यह प्रसिद्ध खदान है
जब यह मिला था तब 793 कैरैट का था
वहीं आज यह 105 कैरेट के आस पास रह गया है