शख्स ने 2BHK मकान से भी कम दाम में खरीदा आइलैंड, बनाया ऐसा घर देखते रह जाएंगे!

क्या कभी आपका मन होता है कि शहरों की भीड़-भाड़ शोर-गुल से निकलकर कहीं दूर प्रकृति के बीच जाकर बस जाएं, जहां सिर्फ आप हों और आपके चाहने वाले? 

हालांकि, एक शख्स ने ऐसा कर दिखाया जो आधा अमेरिकी है और आधा फिनलैंड का. 

इस शख्स ने एक 2बीएचके मकान से भी कम दाम में एक आइलैंड खरीद लिया और वहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने लगा. वहां पर उसने ऐसा घर बनाया, जिसे देख लेंगे तो आप देखते ही रह जाएंगे!

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 24 साल के ऑलिवर रसेल अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़े हुए. वो अक्सर वहां लागुआना बीच घूमने जाया करते थे.

इसके बाद 2020 में वो कोलोराडो के फोर्ट कॉलिन्स इलाके में जाकर बस गए. गर्मी की छुट्टियों में वो फिनलैंड जाया करते थे जहां उनके परिवार के बहुत से लोग रहा करते थे. 

उन्होंने फिनलैंड के हेलसिंकी जाकर पढ़ने का विचार किया. अगस्त 2022 में उन्होंने अपने इस सपने को पूरा भी कर लिया.

फिनलैंड में ऑलिवर की मुलाकात 20 साल की हेलेना से हुई और धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों को एक बार एक प्रॉपर्टी वेबसाइट पर फिनलैंड में आइलैंड दिखा जो बिकने को तैयार था. 

हैरानी इस बात की थी कि वो आइलैंड सिर्फ 31 हजार डॉलर (26 लाख रुपये) का था. दिल्ली-नोएडा जैसे शहरों में आपको 2बीएचके मकान भी इतने रुपये में आसानी से नहीं मिलेंगे.

उससे सस्ते में उन्होंने ढाई एकड़ का आइलैंड मार्च 2024 में खरीद लिया. जब उन्होंने आइलैंड को खरीदा, तब वहां पर कोई रहता था.

तब से उन्होंने आइलैंड टेंट बनाया, एक आउटहाउस बनाया, जिसे उन्होंने समर कैबिन और सौना में तब्दील किया. इस तरह वो छुट्टियां यहां पर बिताना चाहते थे.

ओलिवर ने बताया कि फिनलैंड में समर कॉटेज लाइफ यहां के कल्चर का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

आइलैंड पर इतनी शांति रहती है कि कपल यहां आराम से गर्मी के दिनों में अपना वक्त बिताता है और अपने रिश्तेदारों से भी मिलने जाता है. 

उन्होंने आइलैंड पर छोटा सा टेंट बनाया है, साथ ही लकड़ी का बाथरूम और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया है. इसके अलावा उन्होंने कैबिन तैयार किए हैं.