कुत्ता बनने के लिए शख्स ने खर्च किए थे 12 लाख रुपये, अब भाड़े पर दे रहा कॉस्ट्यूम

जापान का एक शख्स अपने अजीब शौक के कारण पूरी दुनिया में चर्चित हुआ था. इस शख्स ने अपने इस अजीब शौक के लिए लाखों रुपये खर्च किए थे और फिर कुत्ता बना था.

टोको नाम से मशहूर जापानी शख्स ने कुत्ते जैसा दिखने के लिए एक ड्रेस बनवाया था, जिसके लिए उसने लाखों रुपये खर्च किए थे.

टोको ने अपने लिए अल्ट्रा-रियलिस्टिक कुत्ते की ड्रेस बनवाई थी लेकिन अब वह इसे किराए पर देना शुरू कर दिया है. इससे लोगों को कुत्ता बनने का आसान तरीका मिल गया है. 

टोको का कहना है कि उसे लगा कि ऐसे कई लोग होंगे, जो उसकी तरह के शौक या रूचि रखते होंगे. इसके लिए उसने 26 जनवरी को कॉस्ट्यूम रेंटल सेवा शुरू की.

इसके लिए उसने एक वेबसाइट बनवाई है, जहां से लोग कुत्ता बनने के लिए ड्रेस की बुकिंग करवा सकते हैं. वेबसाइट पर आपसे पूछा जाएगा, “क्या आप कभी जानवर बनना चाहते हैं?”

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कोई कुत्ता बनना चाहता है तो उसके लिए कम से कम 30 दिन पहले बुकिंग करनी होगी.

इसके बाद 180 मिनट के लिए 49,000 येन (₹26,500) और 120 मिनट के लिए 36,000 येन (₹19,500) किराया लगाया गया है.

हैरानी की बात ये है कि जनवरी में इसकी शुरुआत हुई थी और फरवरी की बुकिंग आउट ऑफ स्टॉक हो गई थी. 

टोको ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि मैंने कुत्ते के जैसे दिखने वाले कपड़े को पहनकर एक जानवर बनने का अपना बचपन का सपना पूरा किया.