जिस दवा का ट्रम्प ने किया था प्रचार, उसने ली 17 हजार जानें

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर चर्चा में हैं

2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना से बचाने वाली एक दवा का प्रमोशन किया था

हाल में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस दवा से 6 देशों में करीब 17 हजार लोगों की मौत हुई है

यह रिपोर्ट फ्रेंच रिसर्चर्स की स्टडी के जरिए सामने आई है

रिपोर्ट में दवा का नाम हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) बताया गया है

डोनाल्ड ट्रम्प ने 21 मार्च 2020 को एक ट्वीट कर इस दवा को चमत्कारी बताया था

वहीं हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया कि 6 देशों- अमेरिका, तुर्किये, बेल्जियम, फ्रांस, इटली और स्पेन में 17 हजार लोगों की मौत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा खाने से हुई

इनमें भी सबसे ज्यादा 12,739 मौतें अमेरिका में हुई

1,895 मौतें स्पेन, 1,822 मौतें इटली, 240 मौतें बेल्जियम, 199 मौतें फ्रांस और 95 मौतें तुर्किये में हुई