आइलैंड का नाम सुनते ही भीड़भाड़ से दूर सुकून देने वाली जगह का ख्याल आता है. पर कई बार ये ख्याल गलत भी साबित हो सकता है. 

क्योंकि आज हम आपको दुनिया की सबसे ज़्यादा घनी आबादी वाला द्वीप के बारे में बताएंगे, जहां एरिया के मुकाबले कहीं ज्यादा लोग रह रहे हैं. 

कोलंबिया का सांता क्रूज़ डेल एस्लोते द्वीप दुनिया के सबसे ज़्यादा घनी आबादी वाले द्वीपों में से एक है.

लगभग आधा एकड़ में फैला ये द्वीप किसी फुटबॉल मैदान का आधा है. यहां 68,000 लोग प्रति स्क्वेयर मीटर में रहते हैं. 

यहां करीब 220 परिवार गैर-कानूनी रूप से बने मकानों में रहते हैं और इस द्वीप पर सिर्फ एक-एक स्कूल, क्लीनिक और होटल है.

इस द्वीप पर शौचालय या सीवेज की कोई व्यवस्था नहीं है, यहां पीने का पानी, भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री बाहर से मंगानी पड़ती है. 

इस द्वीप पर युवा लोगों की संख्या अधिक है - लगभग 65% स्थायी निवासी 18 वर्ष से कम आयु के हैं. 

यहां लोगों की गिनती कई वजहों से बढ़ रही है. यहां रहने वाले लोग, वेश्यालय के चलते कई और अन्य जगहों से भी लोग पहुंचते हैं. 

हर दिन लगभग 500 लोग सांता क्रूज़ आते हैं, जिनमें से ज़्यादातर बोगोटा, मेडेलिन और कैली जैसे प्रमुख कोलंबियाई शहरों से आते हैं.