इस देश के मुस्लिमों ने छोड़ा चिकन? बताई KFC बंद करने की वजह
गाजा में इजरायल के हमलों से हो रहे मानवीय नुकसान के बाद इजरायल के लिए गुस्सा पूरी दुनिया में बढ़ रहा है.
कई दोशों ने इजरायल के साथ अपने संबंधों को खत्म कर लिया है.
इतना ही नहीं मानवीय अधिकारों की चिंता करने वाले लोगों ने भी दुनिया भर में अपने स्तर पर इजरायल का बहिष्कार किया है.
मलेशिया में US कंपनी KFC ने इजरायल बॉयकॉट के चलते अपने 100 से ज्यादा स्टोर बंद कर दिए हैं.
कंपनी ने अपने स्टोर को बंद करने पर जारी बयान में इसकी वजह स्टोर चलाने के लिए आर्थिक स्थिति का खराब होना बताया है.
गाजा बॉयकॉट से केलंटन राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ जहां KFC के करीब 21 आउटलेट बंद हुए हैं.
मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई और कंबोडिया में KFC के स्टोर्स को QSR ब्रांड्स के नाम की कंपनी चलाती है.
कंपनी ने स्टोर बंद होने की वजह बताते हुए कहा, “आर्थिक परिस्थितियों और स्टोर चलाने में बढ़ती लागत की वजह से हमने अपने कुछ आउटलेट्स अस्थाई तौर पर बंद कर दिए हैं.
इसके अलावा बयान में ये भी कहा गया कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को बड़े स्टोरों में भेजा जाएगा.