संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी तीनों भाषाओं को मिलाकर बना है देश के इस शहर का नाम

क्या आप भारत के उस इकलौते शहर के बारे में जानते हैं, जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है? चलिए जानते हैं.

भारत में कई शहर हैं जिनके नाम के पीछे का दिलचस्प इतिहास है

लेकिन भारत में एक शहर ऐसा भी है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है.

भारत का ये जाना माना शहर चर्चाओं में रहता है. साथ ही इसे औद्योगिक सिटी के नाम से भी जाना जाता है.

दरअसल, हम गुजरात की राजधानी अहमदाबाद की बात कर रहे हैं.

जी हां, अहमदाबाद का नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है.

अहमदाबाद के नाम में संस्कृत,अंग्रेजी और हिंदी तीनों भाषाओं के शब्द आते हैं.

बता दें अहमदाबाद में ‘अहम’ शब्द संस्कृत का, ‘द’ शब्द अंग्रेजी का और ‘बाद’ शब्द हिंदी भाषा से लिया गया है.