भारत के इस रेलवे स्टेशन का नाम है सबसे लंबा, एक बार में नहीं होगा याद
हम सभी अक्सर ट्रेन से सफर करते रहते हैं. वहीं जब आप रेल यात्रा करते होंगे तो आपको कई सारे रेलवे स्टेशन मिलते होंगे
इन रेलवे स्टेशनों के कुछ न कुछ नाम तो जरूर होते होंगे. हमारे देश में हजारों रेलवे स्टेशन हैं
इनमें से कई रेलवे स्टेशनों के नाम बड़े ही अजीब होते हैं
इतने अजीब कि सही से बोलने में भी लोगों की हालत खराब हो जाती है
इसी क्रम में आइए, जानते हैं कि भारत में किस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे लंबा है
आपको बता दें कि चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम सभी भारतीय रेलवे स्टेशनों में सबसे लंबा है. इसकी जानकारी खुद दक्षिण रेलवे ने दी है
तमिलनाडु में स्थित Puratchi Thalaivar Dr. M.G. Ramachandran Central Railway Station भारत का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन है
पहले इसका नाम मद्रास सेंट्रल था, लेकिन 2019 में इसे बदलकर पुराची थलाइवर डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया गया