भारत के इस अनोखे गांव का नाम है 'दारू', जानें कहां पर है स्थित?

ये तो हम सब जानते हैं भारत को गांवों का देश कहा जाता है. इतना ही नहीं हर गांव की अपनी खासियत और विशेषताएं है. 

लेकिन इस देश में कुछ गांव इतने अनोखे हैं कि उनके बारे में जानकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. 

कुछ गांव तो ऐसे हैं जिनका नाम तक लोग लेना नहीं पसंद करते हैं. 

आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जिसका नाम सुनते ही आप उछल पड़ेंगे. क्योंकि उस गांव का नाम नशा' है. आपको सुनकर भले ही यकीन ना हो रहा हो लेकिन यह सच है. 

भारत के झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला में एक अनोखा गांव है जिसका नाम दारू है जो प्रखंड मुख्यालय भी है. 

यह गांव हजारीबाग से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है और इलाके में इसी नाम का पुलिस स्टेशन भी है. 

बकौल रिपोर्ट्स ग्रामीण इस नाम से परेशान हैं क्योंकि बाहरी लोग सही उच्चारण नहीं कर पाते और 'दारु' को 'दारू' बोल देते हैं. 

'दारू' शब्द, देवदार पेड़ के नाम से जुड़ा हुआ है. देवदार एक लंबा और लंबी उम्र वाला पेड़ होता है और जंगलों में इसका विशेष महत्व होता है.