भारत के इस पड़ोसी देश में बहती है सबसे पुरानी गंगा
भारत में गंगा नदी को पवित्र मानकर इसके जल से पूजा की जाती है. पूजा-पाठ में गंगा नदी के जल का विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
वैसे तो गंगा का उद्गम स्थल भारत के उत्तराखंड को माना गया है लेकिन भारत का एक पड़ोसी देश ऐसा है जहां सबसे पुरानी गंगा बहती है.
पुरानी गंगा एक समय बांग्लादेश की जीवनरेखा हुआ करती थी. यहां की बुरी गंगा को पुरानी गंगा के नाम से जाना जाता है.
दुनिया की पुरानी गंगा बांग्लादेश की राजधानी ढाका के दक्षिण-पश्चिम में बहती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की बुरी गंगा औसतन 7.6 मीटर गहरी है. जबकि इस नदी की अधिकतम गहराई 18 मीटर है.
एक समय बुरी गंगा बांग्लादेश के लोगों की आजीविका हुआ करती थी. सैकड़ों लोग नदी में मछली पकड़कर अपना जीवन यापन करते थे.
मुगल काल के दौरान बुरी गंगा का तटीय क्षेत्र व्यापार का मुख्य केंद्र था. इसके अलावा यह नदी पीने का पानी का भी मु्ख्य स्रोत थी.
बांग्लादेश की बुरी गंगा इस समय बदतर स्थिति में है.
अब यह नदी इतनी प्रदूषित हो गई है कि मानसून को छोड़कर बाकी दिनों में इसका पानी काला दिखाई देता है.