दुनिया का लगभग हर देश इंटरनेट का प्रयोग करता है. दिन-प्रतिदिन इंटरनेट यूज़र्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सोशल मीडिया के बिना हम तो अब कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
दिन-प्रतिदिन इंटरनेट यूज़र्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इन सबके बावजूद दुनिया में एक ऐसा शहर है, जहां इंटरनेट का उपयोग नहीं हो रहा है. इस शहर में पूरी तरह से इंटरनेट बैन है.
इस शहर का नाम है ग्रीन बैंक सिटी. इस शहर में करीब 150 से ज़्यादा लोग रहते हैं. अगर आप इंटरनेट या वाई फाई का इस्तेमाल करते पाए गए तो आपको जेल भी हो सकती है.
इस शहर में अमेरिका की रिसर्च सेंटर है. इस टेलिस्कोप की मदद से वैज्ञानिक अंतरीक्ष की जानकारी प्राप्त करते हैं. साथ ही साथ पृथ्वी से सिग्नल भी भेजते हैं, ताकि अंतरीक्ष से कोई जानकारी मिल सके.
इंटरनेट और मोबाइल सिग्नल के कारण रिसर्च में गड़बड़ी आ सकती है. इस कारण यहां इंटरनेट, टीवी, वायरलेस कनेक्शन पूरे तरह से बैन है. ये टेलिस्कोप एक फुटबॉल ग्राउंड जितना बड़ा है.
क्या है इसका सोर्स? अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) विश्व दूरसंचार/ICT संकेतक डेटाबेस के अनुसार ये जानकारी साझा की गई है. इंटरनेट यूजर वे व्यक्ति हैं जिन्होंने पिछले 3 महीनों में इंटरनेट का उपयोग (किसी भी स्थान से) किया है.
अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि भारत में कितने लोग इंटरनेट चलाते हैं. आकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या के 46% व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करने हैं.